vote
File Photo

    Loading

    ठाणे : जिले की मतदाता सूची (Voter List) से बिना फोटो वाले करीब 8 लाख 17 हजार 97 मतदाताओं (Voters) पर कैंची (Scissors) चल गई है। इन सभी मतदाताओं को मतदाता सूची ने हटा दिया गया है। इस प्रकार कुल 69 लाख 55 हजार 345 मतदाताओं में से अब नाम हटाने के बाद कुल मतदाताओं की संख्या 61 लाख 38 हजार 248 हुई है। 

    जिला निर्वाचन द्वारा नयी सूची में सबसे अधिक 31 लाख 5 हजार 365 मतदाता 30 से 50 वर्ष आयु के हैं जो की करीब 50 फीसदी है। 20 से 29 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 10 लाख 54 हजार, 50 से 59 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 11 लाख 39 हजार, 60 से 69 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 70 हजार, 70 से 79 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 1 हजार, 80 से 89 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 15 हजार और 90 से 99 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 26 हजार है। 4 हजार 601 मतदाता सौ और उससे ऊपर की आयु के हैं। इनमें सबसे अधिक 737 डोंबिवली में, उसके बाद कल्याण में 593 में और नवी मुंबई के ऐरोली में 415 हैं। 

    50 हजार 118 नए मतदाता जुड़े 

    18 से 19 वर्ष आयु के नए मतदाताओं की संख्या 50 हजार 118 है जो की आगामी महानगरपालिका चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। जिले में कुल 18 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में नए मतदाताओं में सबसे अधिक एरोली में 3776, बेलापुर में 3669, मुरबाड में 3625, भिवंडी ग्रामीण में 3365, ओवला माजीवाड़ा में 3340, मुंब्रा कलवा में 3239, कोपरी पांचपाखाडी में 3026 और सबसे कम 1438 मीरा-भायंदर में हैं।