Punjab Mail

कल्याण: फिरोजपुर (Firozpur) से मुंबई आ रही पंजाब मेल (Punjab Mail) में सात लोगों के साथ मारपीट और चाकू दिखाकर हजारों रुपए की लूटपाट किए जाने की घटना प्रकाश में आई हैं, जिससे एक बार फिर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा हैं, यह मारपीट और लूटपाट की घटना देर रात भुसावल (Bhusaval) से 3 किलोमीटर दूर आउटर पर खड़ी पंजाब मेल के जनरल डिब्बे में घटी बताई जा रही हैं। पीड़ितों द्वारा कल्याण (Kalyan) में शिकायत दर्ज करवाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर से मुंबई आ रही पंजाब मेल जब शुक्रवार-शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे भुसावल से तीन किलोमीटर पहले आउटर पर खड़ी हुई, तभी जनरल डिब्बे में तीन अज्ञात आरोपी गाड़ी में चढ़े और एक एक यात्री को शौचालय के पास ले जाकर मारपीट कर चाकू का भय दिखाकर 10,053 की लूटपाट की। लुटरों के शिकार हुए ललितपुर से दादर जा रहे रामसिंह अहिरवार को बहुत अधिक पीटा  गया हैं,  कल्याण जीआरपी थाने के सीनियर पीआई मुकेश ढगे ने बताया कि रामसिंह अहिवारा की शिकायत पर 25 से 30 वर्ष के तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जीरो नंबर के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में इस मामले को यहां से भुसावल ट्रांसफर कर दिया।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

लुटरों के शिकार हुए अन्य यात्रियों में नीलेश कुमार ललित से दादर जा रहे थे, प्रभात कुमार ललितपुर से दादर जा रहे थे, मुलायम अहिरवार ललितपुर से दादर जा रहे थे, रामबाबू अग्रवाल भी ललितपुर से दादर जा रहे थे अन्य दो पीड़ित यात्री दतिया और झांसी के निवासी भी लूट का शिकार हुए, लेकिन वह किसी बजह से कल्याण नहीं उतर सके और गाड़ी में आगे चले गए थे। लूट की इस घटना से मेल गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं।