FIR Logo
FILE- PHOTO

Loading

ठाणे:  महाराष्ट्र (Maharashtra) में रेलवे के एक कर्मचारी ने आयुर्वेद उपचार केंद्र (Ayurveda treatment center) के खिलाफ ठाणे पुलिस (Thane police) में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, रेलवे कर्मचारी की पत्नी कैंसर से पीड़ित है। जिसके इलाज का वादा करके आयुर्वेद उपचार केंद्र ने उससे 15.22 लाख रुपये ठग लिये। 

पुलिस के मुताबिक, “उसने (रेलवे कर्मचारी) ने आरोप लगाया है कि पिछले साल फरवरी महीने में इलाज शुरू होने के बाद से उसकी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके अलावा, कुछ समय बाद केंद्र के कर्मचारियों ने उससे बचना शुरू कर दिया। इस मामले में उपचार केंद्र के दो कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।” पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)