
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5,71,122 हो गई है।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये नए मामले शनिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 11,600 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।
पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,38,923 और मृतक संख्या 3,307 हो गई है। इससे पहले भारत में एक दिन के भीतर कोरोना के 7,145 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 पहुंच गई है।