महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के सात नए मामले दर्ज, कोरोना से कोई मौत नहीं

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane District)  में कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) संक्रमण के सात नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,873 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। 

    उन्होंने कहा कि नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। अधिकारी ने कहा कि जिले में मृतक संख्या 11,889 पर स्थिर है। कोरोना की रफ्तार धीमी भले ही पड़ गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

    गौर हो कि इससे पहले महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 103 नए केस दर्ज हुए थे। साथ ही पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना का इलाज कराकर 77 लोग ठीक हुए हैं। सूबे में फिलहाल कोरोना के 745 एक्टिव केस हैं। कोविड की चपेट में आने से एक लाख 47 हजार 826 लोगों की मौत राज्य में हुई है।