Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) के ठाणे (Thane) जिले में कोविड-19 (COVID-19) के 108 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,724 हो गई है, वहीं संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,579 हो गई है। इस संबंध में शुक्रवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी।  

    उन्होंने बताया कि संक्रमण और मृत्यु के नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,532 हो गई है और मृतक सख्ंया 3296 है।

    गौर हो कि इससे पहले भारत में एक दिन में कोरोना के 9,119 नए मामले सामने आये थे। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,44,882 पहुंच गई थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार जारी को आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड की चपेट में आने से 396 और लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतको की संख्या बढ़कर 4,66,980 पहुंच गई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)