neocov-new-coronavirus-a-new-corona-virus-found-in-south-africa-spreading-rapidly-1-in-3-die
File Photo

    ठाणे: महाराष्ट्र ( Maharashtra Corona Updates) के ठाणे (Thane COVID) में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,769 हो गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए। 

    जिले में संक्रमण से अभी तक 11,880 लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 1,63,590 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,407 है। 

    दूसरी तरफ देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1,225 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,24,440 पहुंच गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,307 हो गई है।