
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे ( Thane) में भीषण आग लग गई है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फ़िलहाल इस आगजनी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में लाखों रूपये का समान जलकर ख़ाक हो गया। वहीँ घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद हैं।
Massive Fire in brokeout in #thane #shilpahata #godown@ThaneCityPolice @TMC pic.twitter.com/yr2vOmdZrV
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) March 20, 2023
जानकारी के अनुसार थाने के सिलफाटा (Silphata) में स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आज यानी सोमवार दोपहर को लगी आग की जानकारी किसी ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग ने इतना बिकराल रूप धर लिया कि आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती है। वहीँ धुंआ कई किलोमीटर से देखा जा सकता है। फ़िलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है।