fire
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    ठाणे: मुंबई (Mumbai) से सटे भिवंडी (Bhiwandi) के एक गोदाम (Warehouse) में अचानक आज सुबह अचानक आग (Fire) लग गई। इस घटना में अब तक तीन लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

    बताया जा रहा है कि, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें की गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया। 

    एएनआई के अनुसार, ठाणे नगर निगम ने बताया कि, भिवंडी इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगने से तीन लोग घायल हो गए। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गईं।

    खबर है कि, आग ठाणे के भिवंडी में दापोडे गांव के पास पारसनाथ कॉम्प्लेक्स में एक कबाड़ गोदाम में सुबह करीब 04:38 बजे लग गई। आग लगने के फ़ौरन बाद दमकल विभाग को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद ठाणे फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया।