death
Representative Photo/Social Media

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने बुधवार को दिवा में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और इन्हीं में से एक कार्यक्रम के दौरान रात करीब पौने नौ बजे यह घटना हुई।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित रामजीवन विश्वकर्मा बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया। तार के संपर्क में आने से उसे बिजली का झटका लगा और वह नीचे जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 12 बजकर पांच मिनट पर उसकी मौत हो गई। दईघर पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)