Arrest
File Photo

    Loading

    ठाणे: औरंगाबाद से हवाला के पैसे लेकर मुंबई जा रहे व्यक्ति से कथित रूप से 45 लाख रुपये लूटने के आरोप में पुणे के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे के भिवंडी कस्बे के नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदान बल्लाल ने बताया कि कार से 5.50 करोड़ रुपये लेकर जा रहे एक व्यक्ति को आठ मार्च को चार लोगों ने मुंबई-नासिक राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रोका।  

    उन्होंने बताया, ‘‘इन चार आरोपियें ने कार में से 45 लाख रुपये लूट लिए। इस संबंध में 10 मार्च को मामला दर्ज किया गया और पहली गिरफ्तारी बाबुभाई सोलंकी की हुई, जिसकी निशानदेही पर उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी हुई जो पुणे के पुलिसकर्मी हैं।”

    अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार तीनों पुलिसकर्मियों की पहचान दत्तावाड़ी थाने में तैनात गणेश शिंदे, गणेश काम्बले और दिलीप पिलाने के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लूटी गई राशि में से अभी तक सिर्फ पांच लाख रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। (एजेंसी)