panvel-muncipel-corporation

Loading

नवी मुंबई. पनवेल में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने सभागृह नेता परेश ठाकुर ने मनपा आयुक्त से तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से मुलाकात कर परेश ठाकुर ने पनवेल मनपा क्षेत्र में कोरोना के हालात पर चर्चा की. इस दौरान महापौर कविता चौतमोल, उपमहापौर जगदीश गायकवाड़, डीसीपी अशोक दुधे एवं स्थाई समिति सभापति प्रवीण पाटिल समेत कई नगरसेवक मौजूद थे.

परेश ठाकुर ने आयुक्त से 7 दिनों का कड़क लाकडाउन लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब से मार्केट खोलने की अनुमति मिली है सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बन गया है इसीलिए हालात को नियंत्रण में लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है.बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की भी जरूरत पर जोर दिया और कोरोना रोकने गंभीरता पूर्वक पहल करने की मांग की.