arrested
File Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक सहकारी ऋण समिति की स्थापना कर लोगों को निवेश करने और अधिक रिटर्न देने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में कर्नाटक के मंगलुरु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।     

    ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि जनवरी 2020 में धोखाधड़ी के लिये आरोपी रविराज समानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।     

    पुलिस के मुताबिक समानी ने एक सहकारी ऋण समिति की स्थापना की थी और लोगों को आकर्षक रिटर्न देने का वादा करते हुए उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया। वह लोगों को निवेश की गई राशि लौटाए बिना वहां से भाग गया।  पुलिस निरीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी ने कम से कम 90 लोगों से 1,30,15,622 रुपये की ठगी की। (एजेंसी )