Manpa commissioners roaming around the street

    Loading

    नवी मुंबई. स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) में स्वच्छता के मामले में नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) को देश में प्रथम  स्थान पर लाने के लिए महानगरपालिका कमिश्नर (Municipal Commissioner) के द्वारा मनपा के क्षेत्रों में बड़े पैमाने साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराया गया है। यह काम किस तरह से किया गया है, इसका गली-गली घूमकर मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर ने निरीक्षण कर रहे हैं।  

    मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर ने तुर्भे विभाग के तहत आनेवाली ठाणे- बेलापुर एमआईडीसी (Thane-Belapur MIDC) के क्षेत्र के तुर्भे स्टोअर, हनुमान नगर, आंबेडकर नगर, गणेश नगर, इंदिरा नगर और यहां की खदानों के पास की झोपड़पट्टियों का दौरा किया।

    अधिकारियों को दिया निर्देश 

    इस दौरान उन्होंने शहरी इलाकों की तरह ही मनपा क्षेत्र के ग्रामीण और झोपड़पट्टियों के क्षेत्र में भी स्वच्छता और सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश महानगरपालिका के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।