नेरुल में कोरोना की सामूहिक मास स्क्रीनिंग

Loading

नगरसेवक काशिनाथ पवार की मांग पर मनपा का शिविर

नवी मुंबई. नेरुल में को कोरोना की सामूहिक स्क्रीनिंग की गई. मनपा का यह कोविड जांच शिविर  स्थानीय नगरसेवक काशिनाथ पवार और शिवसेना नेता विजय माने की पहल पर नेरूल के विद्याभवन में आयोजित किया गया था. जिसमें  500 से अधिक नागरिकों ने कोरोना की जांच कराई.

इस मौके पर नगरसेवक काशिनाथ पवार ने कहा कि हम लोगों को निरोगी रखने के लिए अनेक उपक्रम चला रहे हैं.  इससे पहले हम फ्री मास्क, आर्सेनिक एल्बम 30 दवाएं लोगों में बांट चुके है. मच्छरों  को रोकने औषधियों का छिड़काव और मूसक नियंत्रण अभियान भी चला चुके हैं. इस मौके पर शिवसेना नेता विजय माने ने कहा कि लोग कोरोना के कारण घर से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में हम  लोगों के अंदर से कोरोना का भय दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.