कुकशेत में करायी गयी मास स्क्रीनिंग

Loading

सैकड़ों लोगों ने कराई कोरोना की जांच  

नवी मुंबई. नेरुल कुकशेत के प्रभाग क्रमांक 85 में महानगर पालिका की ओर से सोमवार को मास स्क्रीनिंग कैम्प लगाया गया. नगरसेविका सुजाता सूरज पाटिल एवं सूरज पाटिल की पहल पर आयोजित इस कैम्प में सैकड़ों नागरिकों ने कोरोना की मुफ्त जांच करायी. नगरसेवक सूरज पाटिल ने कहा कि नागरिक कोविड-19 संक्रमण को लेकर आशंकित हैं ऐसे में कोरोना जांच से उन्हें अपनी सेहत  की जानकारी मिल रही है जो उनके मनोबल को बढ़ाने में मददगार बनेगी. 

बता दें कि नवी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 4000 के पार पहुंच गए हैं. नवी मुंबई महानगर पालिका इसे नियंत्रण के लिए तमाम कोशिश कर रही है. कोविड केयर सेंटर की स्थापना के बाद कोविड 19 की मास स्क्रीनिंग उसी अभियान का हिस्सा है ताकि नागरिकों को राहत मिल सके.