Metro-4

    Loading

    ठाणे : ठाणेकरों को जिस मेट्रो परियोजना 4 (Metro Project 4) का इंतजार है उस मेट्रो कार्य को निश्चित समय के भीतर पूर्ण करने की कोशिश में एमएमआरडीए (MMRDA) लगा हुआ है।  वडाला-ठाणे-कासारवडवली मेट्रो परियोजना 4 अंतर्गत एमएमआरडीए ने कासारवडवली से गायमुख के बीच पिलर पर गर्डर (Girder) डालने का काम शुरू किया गया है। यह काम महानगरपालिका (Municipal Corporation) क्षेत्र में अंतर्गत ठेकेदार जय कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किया जाने वाला वाला है। इसलिए रात 23.00 बजे से 3 दिसंबर 2022 को सुबह 4.00 बजे तक गर्डर लांचिंग का काम किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी ठाणे पुलिस यातायात विभाग के उपायुक्त डॉ. विनय कुमार राठौड़ ने दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह अधिसूचना उपरोक्त अवधि के दौरान गर्डर बिछाने का कार्य पूरा होने तक लागू रहेगी। पुलिस वाहनों, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, ग्रीन कॉरिडोर ऑक्सीजन गैस वाहनों और अन्य आवश्यक सेवा वाहनों पर लागू नहीं रहेगा। वडाला-ठाणे-कासारवडवली मेट्रो परियोजना 4 अंतर्गत आने वाले विहंग हिल्स सोसाइटी से नगला बंदर, घोड़बंदर रोड मेट्रो-4 के पिलर कार्य लगभग हो चुका है। एमएमआरडीए अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो परियोजना 4 को समय पर पूर्ण करने की दिशा में एमएमआरडीए काम कर रही है। 

    वैसे भी ठाणेकरों को वडाला-कासरवडवली मेट्रो परियोजना 4 का इंतजार बेसब्री से है। एमएमआरडीए द्वारा निश्चित की गई समय सीमा अनुसार मेट्रो परियोजना 4 दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने की योजना है। मुख्यमंत्री मंत्री एकनाथ शिंदे ने परियोजना के तहत चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश एमएमआरडीए अधिकारियों मेट्रो कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया था। तब से ही एमएमआरडीए ने अपने काम की रफ्तार को बढ़ा दिया है। अब एमएमआरडीए ने पिलर के कार्यों को पूरा करने के बाद गर्डर लॉन्चिंग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एमएमआरडीए ने ठाणे ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति मांगी थी। अनुमति मिल चुकी और कार्य की शुरुआत एमएमआरडीए ने कर दी है। इसी के तहत यातायात मार्ग में निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं। 

    प्रवेश बंद

    मुंबई-नासिक राजमार्ग पर घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाले सभी भारी, भारी वाहनों को कापूरबावड़ी जंक्शन पर “प्रवेश बंद” किया गया है। 

    वैकल्पिक मार्ग

    मुंबई ठाणे से घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाली सभी भारी वाहन कापूरबावडी यातायात शाखा के पास दाहिनी ओर मुड़ेंगे और खारेगांव टोल नाका, मानकोली, अंजुर फाटा होते हुए वांछित गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। इसी तरह मुंबई ठाणे से घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाले सभी भारी, भारी वाहन कापूरबावडी जंक्शन के पास दाहिनी ओर मुड़ेंगे और कशेली, अंजुर फाटा होते हुए अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेंगे। 

    प्रवेश बंद

    मुंब्रा, कलवा से घोडबंदर रोड की ओर जाने वाले सभी भारी, भारी वाहनों को खारेगांव टोल नाके पर ‘प्रवेश बंद’ कर दिया गया है। 

    वैकल्पिक मार्ग

    मुंब्रा, कलवा से घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन गैमन होते हुए खारेगांव खादी ब्रिज होते हुए खारेगांव टोल नाका, मानकोली, अंजुर फाटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। 

    प्रवेश बंद

    नासिक से घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाले सभी भारी, भारी वाहनों को मनकोली नाका पर ‘प्रवेश बंद’ किया जा रहा है। 

    वैकल्पिक मार्ग

    नासिक से घोड़बंदर रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन मानकोली पुल के नीचे दाहिनी ओर मुड़ेंगे और अंजुर फाटा होते हुए वांछित गंतव्य तक आगे बढ़ेंगे। भारी वाहनों के अलावा अन्य वाहन कासारवडवली सिग्नल पेट्रोल पंप कट से बाएं मुड़ेंगे और गर्डर लॉन्चिंग के समय वांछित गंतव्य तक पहुंचने के लिए नागलबंदर सिग्नल कट के पास दाएं मुड़ेंगे। 

    यातायात में बदलाव का तारीख और समय  

    30 नवंबर-23.55 बजे से 1 दिसंबर को प्रातः 4.00 बजे तक

    2 दिसंबर को 23.55 बजे से 3 दिसंबर को प्रातः 4.00 बजे तक