MLA डॉ. किणीकर ने MJP कार्यालय में लगाया ताला

Loading

अंबरनाथ. शहर को जलापूर्ति करने वाले जलाशयों में पर्याप्त पानी होने के बावजूद शहर के नागरिकों को जल संकट  (Water crisis) के दौर से गुजरना पड़ रहा है। नागरिकों हो रही पानी की किल्लत से गुस्साए अंबरनाथ के शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किणीकर (Shiv Sena MLA Dr. Balaji Kinikar) ने शहर को जलापूर्ति करने वाले महकमे महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (MJP) के डिवीजन कार्यालय जाकर सीधे कार्यालय को ही ताला लगाकर अपना गुस्सा दर्शाया। 

इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक उमेश पाटिल, आत्माराम तांबे, चरण रसाल के अलावा बड़ी संख्या में शिवसेना व कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।  गौरतलब हो कि शहर के नागरिक विगत एक सप्ताह से पानी की कमी का सामना करने पर मजबूर हैं। तकरीबन सभी राजनीतिक दलों द्वारा समय-समय पर पानी के संकट को दूर किए जाने की मांग की गई है। लेकिन इसके समाधान के लिए महकमे द्वारा किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इससे नाराज शिवसेना के क्षेत्रीय विधायक डॉ. बालाजी किणीकर ने गुरुवार को एमजेपी के स्थानीय डिवीजन कार्यालय जाकर ताला ठोंक कर यह कहा कि साइट पर जाकर देखो समस्या कहा है व उसका समाधान करो।