
उल्हासनगर. अपनी कला व सुंदरता से उल्हासनगर (Ulhasnagar) का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली नागरिकों का सम्मान स्थानीय मनसे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया है. यह सम्मान मनसे (MNS) ने वजेता प्रतिभागियों के घर जाकर किया है.
मनसे के शहर संगठक मैनुद्दीन शेख द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उल्हासनगर-4 की निवासी गजनंदिनी गिरासे (Gajanandini girse), जिन्होंने हाल ही में ‘मिस इंडिया ग्लैमरस’ (Miss india glamorous) का खिताब जीता है, उनका एवं शॉर्ट फिल्म के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय ड्रामा फिल्म’ का खिताब जीतने वाले सचिन-सुशील को रविवार को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उप जिलाध्यक्ष प्रदीप गोडसे, उपशहर अध्यक्ष सुभाष हटकर, विभाग अध्यक्ष सागर चौहान, शाखा अध्यक्ष दीपक वाघमारे, बंटी दुधाने और महाराष्ट्र नवनिर्माण महिला सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे.