महाराष्ट्र के ठाणे में मनसे नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Loading

ठाणे : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane) के मुम्ब्रा (Mumbra)  में अवैध उपासना स्थलों को गिराने की पार्टी की मांग के बाद एक पार्टी सहयोगी को जान से मारने की धमकी (Death Threats) मिलने का दावा किया जिसके बाद इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ठाणे मनसे प्रमुख रवींद्र मोरे ने मामला दर्ज कराया कि उनके सहयोगी अविनाश जाधव को धमकी से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। 

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। (एजेंसी)