
कल्याण: महाराष्ट्र के कल्याण में एक सरकारी कार्यालय में महावितरण (महाराष्ट्र विद्युत वितरण विभाग) ने कार्रवाई की है। दरअसल देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली महाराष्ट्र में है। बढ़ते बिजली के रेट की वजह से लोगों के जेब खर्च पर भी बहुत असर पड़ रहा है। ऐसे में न सिर्फ आम लोगों के घर की बिजली काटी जा रही है बल्कि सरकारी कार्यालय की भी बिजली काटी जा रही है। इसका एक मामला हाल ही में कल्याण से सामने आया है। आइए जानते है यहां पूरी खबर…
हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, दो महीने का बिजली बिल बकाया होने के कारण महावितरण ने कल्याण पश्चिम के चिकन घर स्थित पंजीकरण कार्यालय की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। ज्ञात हो कि महावितरण ने यह कार्रवाई शनिवार रात को की है। फिर सुबह निबंधन कार्यालय द्वारा बिजली बिल भुगतान के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी। इस बीच, कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में घरों की भूमि का पंजीकरण इस पंजीकरण कार्यालय में किया गया था। यह कार्रवाई शनिवार को की गयी। नागरिकों और कर्मचारियों को असुविधा न हो इसलिए कार्यालय शनिवार से सोमवार तक बंद था।
गौरतलब हो कि कल्याण पश्चिम के चिकन घर स्थित पंजीकरण कार्यालय पर अगस्त और सितंबर के दो महीनों के लिए 9400 रुपये का बिजली बिल बकाया था। महावितरण कार्यालय के कई नोटिस के बावजूद महावितरण ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया और आखिरकार महावितरण ने शनिवार को कार्यालय की बिजली आपूर्ति काटकर कार्रवाई की।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस निबंधन कार्यालय में मकानों के निबंधन के लिए काफी भीड़ रहती है, हालांकि शनिवार से सोमवार तक छुट्टी होने के कारण नागरिकों को कोई असुविधा नहीं हुई। आज सुबह पंजीकरण के लिए बकाया बिल का भुगतान किया गया और लगभग 10 बजे इस कार्यालय की आपूर्ति बहाल कर दी गई। ऐसे में अब सिर्फ आम नागरिक भी नहीं बल्कि सरकारी दफ्तर भी महावितरण के कार्रवाई का शिकार हो रहे है।