Navi Mumbai, Crime, Maharashtra

Loading

ठाणे: 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के 14 मामलों का पता लगाने का दावा किया है।

कलंबोली थाना (Kalamboli Station) क्षेत्र में टेम्पो चोरी (Tempo Theft) होने की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और गोपनीय सूचना पर काम किया और पनवेल इलाके से अनवर रसूलखान पठान (39) (Anwar Rasulkhan Pathan) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

नवी मुंबई पुलिस की अपराध इकाई II द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पठान से पूछताछ के बाद पुलिस टीम जालना जिले के मन्नान अब्दुल शेख (36) और बीड निवासी फिरोज मुक्करम शेख (49) उर्फ मुल्ला तक पहुंची।

इसमें कहा गया है कि तीनों लोगों की गिरफ्तारी (Arrest) के साथ पुलिस ने नवी मुंबई, ठाणे, अहमदनगर, परभणी, बीड, औरंगाबाद और जालना में वाहन चोरी की 14 वारदातों का पता लगाया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस ने 10 टेम्पो, एक मोटरसाइकिल और टेम्पो का एक इंजन भी बरामद किया है। (एजेंसी)