नरेश म्हस्के ने आदित्य ठाकरे पर कसा तंज, बोले- क्या मातोश्री और खोखे अलग हैं?

Loading

ठाणे : जिसके घर शीशे के है वे दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने की कोशिश न करें। यदि हमारे मुंह खुले तो महाराष्ट्र में मुंह दिखाने की भी जगह नहीं बचेगी और बर्बाद हो जाओगे। उक्त बातें शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हस्के (Shiv Sena spokesperson Naresh Mhaske) ने आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) पर हमला बोलते कही। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या मातोश्री (Matoshree) और खोखे अलग हैं। साथ ही उन्होंने भास्कर जाधव पर भी निशाना साधा और कहा कि जाधव ठाणे में आकर मुख्यमंत्री की आलोचना कर रहे हैं, परंतु यह सभी को पता चल गया है कि ठाकरे गुट में कुछ भी नहीं बचा है, इसलिए अब भास्कर शिंदे गुट में आने के लिए सीएम को फोन किया था और कहा था कि राणे और उदय सामंत के बारें में निर्णय ले तो मैं विचार करूंगा। 

नरेश म्हस्के ने कहा कि भास्कर जाधव फिलहाल यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह मातोश्री में कितने वफादार हैं, लेकिन जब वे एनसीपी में गए थे तो उस दौरान उन्होंने ठाकरे परिवार पर हमला बोला था और उनका अपमान किया था यह सभी जानते है। 

ठाकरे सरनेम के अलावा कुछ नहीं है: म्हस्के 

शिवसेना प्रवक्ता और पूर्व मेयर नरेश म्हस्के ने सबसे पहले आदित्य ठाकरे के दौरों की ओर इशारा किया। उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि आदित्य ठाकरे के नाम की ब्रांडिंग के लिए और फिर उनकी संवाद यात्रा, विदेश दौरों के लिए पैसा कहां से आया? उन्होंने आदित्य पर आरोप लगाते हुए यह भी सवाल उठाया कि क्या मातोश्री और खोके अलग हैं? उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मातोश्री में चंदू-नंदू कौन है और कौन-कौन पैसे गिनता है यदि इसका खुलासा उन्होंने कर दिया तो सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही म्हस्के ने कहा अब उनके पास ठाकरे सरनेम के अलावा कुछ नहीं है। इसलिए अब इसी भावनिक संवाद के साथ ठाकरे परिवार लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है।