NMMC Commissioner Rajesh Narvekar

Loading

नवी मुंबई: बढ़ती जनसंख्या के साथ ही नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) क्षेत्र में वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से शहर में वाहन पार्किंग (Vehicle Parking) की समस्या दिनों-दिन जटिल बनती जा रही हैं। जिससे निपटने के लिए नवी मुंबई महानगरपालिका कमिश्नर राजेश नार्वेकर (NMMC Commissioner Rajesh Narvekar) ने महानगरपालिका के संपत्ति विभाग को मुंबई, पुणे और नासिक महानगरपालिका की पार्किंग नीति का अध्ययन करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इस संबंध में उन्होंने 12 जुलाई 2023 तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश संबंधित विभाग को दिया है।

गौरतलब है कि महानगरपालिका क्षेत्र में वाहन पार्किंग की बढ़ती समस्या का हल ढ़ूंढ़ने के लिए कमिश्नर राजेश नार्वेकर द्वारा महानगरपालिका और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन करने का सिलसिला जारी हैं। इसी के तहत उन्होंने 28 जून 2023 को नवी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग और महानगरपालिका के संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, उक्त बैठक में उन्होंने कई सुझाव देते हुए पुलिस और महानगरपालिका के अधिकारियों को वाहन पार्किंग की समस्या की संयुक्त रूप समीक्षा करने और वर्तमान स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया था। उक्त मामले में कितनी प्रगति हुई, इसकी जानकारी लेने के लिए कमिश्नर ने समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने उक्त आदेश दिए। इस अवसर पर महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय काकड़े, शहर अभियंता संजय देसाई, संपत्ति विभाग के उपायुक्त नितिन नार्वेकर, यातायात पुलिस उपायुक्त तिरुपति काकडे के साथ ही सभी विभागों के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।

पार्किंग की योजना बनाने का दिया निर्देश 

उक्त बैठक में कमिश्नर नार्वेकर ने महानगरपालिका के इंजीनियरिंग विभाग को सिडको से पार्किंग के लिए मिले भूखंडों पर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में योजना बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने महानगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता, उप-अभियंता, विभाग के अधिकारी, परिवहन पुलिस विभाग और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ वाहन पार्किंग की समस्या वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर के चेक लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया।

अध्ययन करने के लिए टीम का होगा गठन

कमिश्नर ने यह भी संकेत दिया है कि इस निर्धारित रिपोर्ट पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को चर्चा के लिए बैठक में आमंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान और प्रस्तावित पार्किंग स्थलों और उनके माध्यम से कौन-कौन सी सड़कें पार्किंग की दृष्टि से खुली रहती हैं। कहां पार्किंग चिन्ह नहीं हैं, परन्तु पार्किंग है, रिक्शा स्टैंड और टैक्सी स्टैंड आदि के संबंध में भविष्य में कोई समस्या न हो इसका अध्ययन करने के लिए एक टीम का गठन किया जाए। इस बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि पार्किंग स्थलों की आधार दर सिडको के अनुसार होनी चाहिए, ताकि ठेकेदार पार्किंग स्थलों को चलाने के लिए आगे आएं।

पार्किंग के लिए जगह निर्धारित करने के साथ-साथ उस स्थान पर कितने दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं, इसका विवरण भी प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी स्थानों को गूगल मैप पर प्लान करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में संबंधित विभागों को यह काम बहुत सावधानी से करने का निर्देश दिया गया है।

-राजेश नार्वेकर, कमिश्नर, नवी मुंबई महानगरपालिका