Not afraid of government notice, will continue to expose corrupt ministers and Thackeray government: Kirit Somaiya

    Loading

    भिवंडी. धामनकर नाका मित्र मंडल (Dhamankar Naka Mitra Mandal) द्वारा आयोजित भिवंडी (Bhiwandi) के महाराजा के नाम से मशहूर सार्वजनिक गणराया मूर्ति दर्शन को पधारे भाजपा पूर्व सांसद (Former BJP MP) किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने महाविकास आघाडी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी नोटिस (Official Notice) से मुझे कोई भय नहीं है।

    मैं समय-समय पर महाविकास आघाडी सरकार के मंत्री एवं ठाकरे सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलता रहूंगा। भ्रष्टाचार उजागर होने पर शिवसेना मंत्री अनिल परब का कार्यालय मुंबई महानगरपालिका द्वारा तोड़ दिया गया है। उक्त अवसर पर गणेशोत्सव मंडल अध्यक्ष संतोष शेट्टी, पदाधिकारी मोहन बल्लेवार, विजय गुज्जा, दिलीप पोद्दार,हसमुख पटेल आदि उपस्थित थे।

    भ्रष्टाचार की पोल खोली है

    गौरतलब है कि भाजपा पूर्व सांसद किरीट सोमैया धामनकर नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव की भव्य मूर्ति के दर्शन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मंडल संस्थापक अध्यक्ष संतोष शेट्टी के आग्रह पर भिवंडी पधारे थे। पूर्व सांसद सोमैया ने महाविकास आघाडी ठाकरे सरकार को अलीबाबा चालीस चोर की सरकार करार देते हुए कहा कि मैंने अभी तक 21 मंत्री एवं नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खोली है।

    विरोधी सरकार को हटाएं ऐसी प्रार्थना करता हूँ

    प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख भ्रष्टाचार खुलने के उपरांत फरार हैं। गणराया कोरोना खत्म महमारी खत्म करें और जन विरोधी सरकार को हटाएं ऐसी प्रार्थना करता हूँ। धामनकर नाका मित्र मंडल संस्थापक अध्यक्ष संतोष शेट्टी की मौजूदगी में भाजपा पूर्व सांसद सोमैया द्वारा कोरोना संकटकाल में जान की परवाह न कर लोगों की मदद करने वाले बीएनएन और ओसवाल कालेज के एनसीसी और एनएसएस कैडेटों का सम्मान किया गया। 

    रक्तदान शिविर का आयोजन

    भाजपा पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने धामनकर नाका मित्र मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव के पावन अवसर पर देश के जवानों एवं जरूरतमंद मरीजों की उपचार सुविधा की खातिर एकत्रित किए जाने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं रक्तदान को महादान बताया।