nmmc

    Loading

    -राजीत यादव

    नवी मुंबई: पहली बार नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) का आम चुनाव (Election) प्रभाग रचना के हिसाब से कराने तैयारी की गई है, जिसके लिए प्रभाग रचना की रूपरेखा को जारी किया गया था, जिसके बारे में मिले सुझावों और आपत्तियों पर सुनवाई पूरी होने के बाद अब 41 प्रभागों पर मुहर लगने का इंतजार सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) को है। इस बार प्रभाग रचना के हिसाब से नवी मुंबई महानगरपालिका के बेलापुर (Belapur) विभाग में वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है, इस विभाग में पहले 11 वार्ड थे, जिसमें एक नए वार्ड को जोड़ा गया है। इसने नए वार्ड को जोड़ने से बेलापुर विभाग में अब वार्डों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है, जिसे 4 प्रभागों में बांटा गया है।

    नवी मुंबई महानगरपालिका का बेलापुर विभाग क्षेत्रफल की मामले में सबसे छोटा विभाग था, शायद इसीलिए इस विभाग के छेत्रफल को बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई थी, जिसके लिए इसमें नेरुल विभाग के कुछ हिस्से को इसमें जोड़ा गया है। नेरुल विभाग का कुछ हिस्सा शामिल करने की वजह से ही बेलापुर विभाग में एक नए वार्ड की वृद्धि हुई है। नवी मुंबई महानगरपालिका के बेलापुर विभाग में अन्य विभागों की तुलना के गांवों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस विभाग में बेलापुर गांव, शहाबाज गांव, फणसपाडा, आग्रोली गांव, किल्ले गांवठाण और करावे गांव आते हैं।

    …तो गांवों की संख्या सबसे ज्यादा

     इस विभाग में संख्या के हिसाब से देखा जाए तो गांवों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन क्षेत्रफल के हिसाब से यह सभी गांव काफी छोटे-छोटे हैं। जिनकी की जनसंख्या काफी कम है, इसलिए इन गांवों को कॉलोनियों से जोड़कर वार्ड बनाए गए जाते है। नवी मुंबई महानगरपालिका के विगत आम चुनाव एक सदस्यीय सदस्य प्रणाली से हुआ था। उक्त चुनाव में राकां ने 11 में 7 वार्डों को जीतकर अपने वर्चस्व को साबित किया था, वहीं उक्त चुनाव में शिवसेना के 2 प्रत्याशी विजयी हुए थे, जबकि कांग्रेस और भाजपा की झोली में एक- एक सीट आई थी।

    प्रभाग क्रमांक: 38

    शामिल किए गए क्षेत्र: बेलापुर सेक्टर- 1, सेक्टर -1 ए, सेक्टर- 3, सेक्टर 3 ए, सेक्टर- 4, सेक्टर- 5, सेक्टर- 6, सेक्टर-8, सेक्टर- 8 ए, सेक्टर- 8 बी, सेक्टर- 9, सेक्टर- 9 एन, रमाबाई आंबेडकर नगर, संभाजी नगर, जय दुर्गा माता नगर और अन्य

    कुल जनसंख्या: 28675, अनुसूचित जाति 2819, अनुसूचित जनजाति 552

     प्रभाग क्रमांक: 39

    शामिल किए गए क्षेत्र: दिवाले गांव, बेलापुर सेक्टर- 10, सेक्टर- 11, सेक्टर- 12, सेक्टर- 13, सेक्टर- 19, सेक्टर- 20, सेक्टर- 21, सेक्टर- 22, सेक्टर- 24, सेक्टर- 25, सेक्टर- 26, बेलापुर गांव का हिस्सा, शहाबाज, फणसपाडा, आग्रोली गांव औरअन्य

     कुल जनसंख्या: 30517, अनुसूचित जाति 2745, अनुसूचित जनजाति 710

    प्रभाग क्रमांक: 40

    शामिल किए गए क्षेत्र: बेलापुर गांव, सेक्टर- 15, सेक्टर- 15 ए, नेरुल सेक्टर- 32 सेक्टर, सेक्टर-38, सेक्टर- 42, सेक्टर- 44, सेक्टर- 48, सेक्टर- 50, सेक्टर- 52, सेक्टर- 54, किल्ले गांवठाण,  मुख्यालय,एसटीपी, एनआरआई कॉम्प्लेक्स और अन्य

    कुल जनसंख्या: 31403, अनुसूचित जाति 2154, अनुसूचित जनजाति 290

     प्रभात क्रमांक: 41

    शामिल किया गए क्षेत्र: करावे गांव, नेरुल सेक्टर- 44 ए, सेक्टर- 46, सेक्टर- 46 ए, सेक्टर- 50 का हिस्सा, सेक्टर- 58 ए, सेक्टर- 30, सेक्टर- 32 और अन्य

    कुल जनसंख्या: 19698, अनुसूचित जाति 1524, अनुसूचित जनजाति 276