प्याज के दाम में भारी गिरावट

  • थोक में बिका 9 से 23 रुपए किलो
  • 20318 बोरी हुई आवक

Loading

राजीत यादव

नवी मुंबई. वाशी (vashi) स्थित एपीएमसी (APMC) की आलू-प्याज की मंडी में पुराने के साथ-साथ नए प्याज (onion) की आवक अब लगातार बढ़ने लगी है. जिसकी वजह से थोक में इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है. शनिवार को वाशी की मंडी में 20 हजार 318 बोरी प्याज की आवक हुई.जिसे थोक में 9 से 23 रुपए किलो का दाम मिला.

 वाशी स्थित आलू-प्याज की मंडी में थोक में कारोबार कर रहे मनोहर तोतलानी के अनुसार, मौजूद समय में महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) और अहमदनगर (Ahmednagar) जिले से पुरानी (old) और नई (new) प्याज की आवक काफी बढ़ गई है. इसके अलावां विदेशों से आयात किया गया प्याज भी मंडी में आ रहा है.जिसके चलते थोक में देशी और विदेश प्याज सस्ता हो रहा है. आनेवाले दिनों में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से प्याज की आवक शुरू होने की पूरी संभावना है.जिसके बाद प्याज के दाम में और गिरावट आने की पूरी संभावना है.

विदेशी प्याज की मांग घटी

तोतलानी के मुताबिक, देशी प्याज की आवक बढ़ने से विदेशों से आयात की जा रही प्याज की मांग अब कम हो गई है.जिसकी वजह से थोक में विदेशी प्याज को 5 से 18 रुपए किलो का दाम मिल रहा है.वहीं देशी वीआईपी प्याज भी अब सस्ता हो गया है.कुछ माह पहले 85 रुपए किलो में बिका यह प्याज अब थोक में 20 से 22 रुपए किलो बिक रहा है. जबकि 1 नंबर का प्याज 17 से 19 रुपए,2 नंबर का प्याज 14 से 16 रुपए व 3 नंबर का प्याज थोक में 9 से 13 रुपए किलो बेचा जा रहा है.वहीं नई प्याज को 10 से 23 रुपए किलो का दाम मिल रहा है.

थोक में आलू भी हुआ सस्ता

शनिवार को वाशी की मंडी में 23 हजार 713 बोरी आलू की आवक हुई. थोक में यूपी की आलू को 10 से 25 रुपए किलो बेचा गया, जबकि महाराष्ट्र की आलू को 14 से 18 रुपए किलो का दाम मिला. वहीं मध्य प्रदेश की आलू को थोक में 12 से 26 रुपए किलो बेचा गया.जबकि गुजरात की आलू को 10 से 18 रुपए किलो का दाम मिला.वहीं पंजाब से आया नया आलू थोक में 8 से 10 रुपए किलो बेचा गया.

थोक में लहसुन का दाम स्थिर

आलू-प्याज की मंडी में शनिवार को 2 हजार 355 बोरी प्याज की आवक हुई.जिसकी कीमत विगत 2 माह से स्थिर है.शनिवार को वीआईपी दर्जे का लहसुन 80 से 100 रुपए किलो बेचा गया.वहीं 1 नंबर के लहसुन को 65 से 75 रुपए किलो का दाम मिला.जबकि 2 नंबर का लहसुन 55 से 65 रुपए किलो बेचा गया.वहीं 3 नंबर के लहसुन को 40 से 50 रुपए किलो का दाम मिला, जबकि लहसुन की कली को 30 से 50 रुपए किलो बेचा गया.