thane corona
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में सात और लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,628 हो गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए।

    जिले में संक्रमण से एक और मरीज की मौत (Corona Deaths) हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,879 हो गई है और कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 1,63,443 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,392 है। 

    महाराष्ट्र में नीचे आ रहा है कोरोना ग्राफ 

    मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 207 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,71,566 और मृतक संख्या 1,43,757 हो गई है।

    मुंबई में बेहतर हुए हालात 

    मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 1,057,330 हो गई है। शहर में अब तक 16,692 लोगों की मौत हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में 60 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 1,037,440 हो गई है। शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 324 है।