Many schemes of Manpa started for Divyang

  • 50 फीसदी सीटों उतारेगा उम्मीदवार

नवी मुंबई. केन्द्र में एनडीए का हिस्सा अपना दल (Apna Dal) महाराष्ट्र की राजनीति में अपना रसूख बनाने की कोशिश में जुट गया है। नवी मुंबई मनपा चुनाव (Navi Mumbai Municipal Corporation Election) में अपना दल अपनी ताकत आजमाने की तैयारी में है।

दल के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी महेन्द्र वर्मा ने कहा कि गठबंधन का धर्म निभाते हुए पहले हम भाजपा (BJP) से 10 टिकट मांगेंगे और यदि यथोचित सीट नहीं मिली तो फिर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। उत्तर भारतीय नेता महेन्द्र वर्मा ने कहा कि बीते 20 सालों से वे नवी मुंबई की राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं ऐसे में जनाधार है उन्हें जगाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अपना दल (Apna Dal) नवी मुंबई की 111 सीटों में से 50 फीसदी सीटों पर आगामी चुनाव लड़ेगा। 46 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन हो चुका है। बता दें कि नवी मुंबई में शिवसेना और भाजपा में बड़ी टक्कर है ऐसे में अपना दल कितना करिश्मा दिखा पाएगा देखना होगा।