अंबरनाथ में सड़क न बनने से लोगों का करना पड़ता है दिक्कत का सामना

    Loading

    अंबरनाथ : अंबरनाथ पूर्व (Ambernath East) में बी-केबिन मैत्रेय बुद्ध विहार सड़क (Road) कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। जिसके परिणाम स्वरूप स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कत (Face Problem) होती है। यहां से गुजरने वाले नागरिक आरोप लगा रहे है कि शहर की अन्य सड़कों को सीमेंट कंक्रीट से बनाया जा रहा है और नगरपालिका प्रशासन द्वारा इस सड़क की जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है।

    लोगों का कहना है कि इस सड़क के लिए निधि उपलब्ध होने के बावजूद उसे अन्य जगह डायवर्ट किया गया था। सड़क के दाहिनी ओर एक बड़ा गटर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे  अपशिष्ट और गंदे पानी की निकासी की जाए। 

    नाले का स्थानीय लोग कई बार कर चुके हैं विरोध

    इससे मैत्रेय बुद्ध विहार, राहुल सोसायटी, समाजसेवा सोसायटी, एक्स सर्विस मैन सोसायटी, पुनर्जीवन सोसायटी, संघमित्रा सोसायटी के नागरिकों को अधिक बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि हर साल वे पहले से ही बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे है। इस नाले का यहां के नागरिक कई बार विरोध कर चुके है, लेकिन नगरपालिका प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है।