Police arrested 9 criminals, seized goods worth 12 lakh including ganja, desi katta, 13 bikes

    Loading

    भिवंडी. शांतिनगर पुलिस स्टेशन (Shanti Nagar Police Station) की जांबाज पुलिस टीम ने 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर 16 गंभीर आपराधिक मामलों का खुलासा कर 12 लाख 81 हजार रुपए का माल  जब्त किए जाने में कामयाबी हासिल की है। उक्त जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण (Bhiwandi DCP Yogesh chauhan ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। 

    गौरतलब हो कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव की टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर  पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी मलंग यासर जाफरी, मो।आसिफ मो। इम्तियाज (पिराणी पाड़ा ) को दबोच कर तहकीकात की तो  दोनों शातिर आरोपियों से भिवंडी और नवी मुंबई ,मुंब्रा क्षेत्र से चोरी की गई 8 बाइक व 5 लावारिश बाइक सहित 2 मोबाईल, 1 सोने की चैन को मिलाकर कुल  8 लाख 30 हजार रुपए का मुद्देमाल बरामद किया। पुलिस टीम की दूसरी कार्यवाही में रात में पुलिस गश्त के दौरान संदेहास्पद अवस्था में कार में घूम रहे मो।नुमान नूरअली अन्सारी, जहांगीर दाऊद शेख और  नफीस उर्फ राजू शहाबुद्दीन अन्सारी को हिरासत में लेकर उनके पास से 1 देशी कट्टा,1 जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर, कुकरी बरामद किया। 

    10 हजार रुपये कीमत की नशीली गोलियां जब्त

    आरोपियों द्वारा टेमघर स्थित आशापुरा ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने की योजना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ज्वेलर्स शॉप में डकैती डालने का सपना संजोने से पूर्व पकड़े गए आरोपियों से गायत्री नगर दत्ता मंदिर समीप घर से 81हजार 560 रुपये कीमत का 4 किलो 78 ग्राम गांजा सहित एक अन्य शातिर आरोपी हुसेन मोहम्मद अन्सारी को हिरासत में लिया है। शांतिनगर पुलिस की अन्य टीम नें संजय नगर झोपड़ पट्टी एरिया से 10 हजार रुपये कीमत की नशीली गोलियां जब्त कर इम्रान मोहम्मद मोअज्जम इस्लाम शेख, अराफत मोहम्मद इस्लाम शेख व मोहम्मद अक्रम मोहम्मद अन्सारी उर्फ बाबा डिंग डाँग आदि 3 शातिर अपराधियों को दबोचकर कानून के हावले किया है।

    पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले के कुशल मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा अंजाम दी गई कार्यवाही में पुलिस टीम नें अलग- अलग ठिकानों से 9 शातिर अपराधियों  को दबोच कर दुपहिया चोरी, घरफोडी, डकैती प्रयास,मादक पदार्थ जैसे 16 गंभीर आपराधिक मामलों का पर्दाफाश कर करीब 12 लाख 91 हजार 80 रुपये कीमत का माल जप्त किया। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने जांबाज पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की। पुलिस को आशा है कि गिरफ्तार शातिर अपराधियों से शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हुई अन्य घटनाओं का खुलासा संभव है।