Police raid on hookah parlor in Thane, Maharashtra, five people arrested
Representative Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में पुलिस (Police) ने एक हुक्का पार्लर (Hukka Parlor) पर छापा (Raid) मारा और कोविड-19 (Covid-19) संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया। वरिष्ठ इंस्पेक्टर विकास घोडके ने बुधवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर अपराध इकाई 5- वागले एस्टेट की टीम ने मंगलवार रात को माजीवाडा में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा और यह पाया कि ग्राहकों ने मास्क नहीं पहन रखे हैं और न ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं।

    पुलिस ने हुक्का बार के कर्मचारी योगेश पूरन सिंह, अकरम आजाद मजूमदार, सूरज राजू कुंदर, मार्क सुरेश सिंह और दीपक श्यामदास गुप्ता को गिरफ्तार किया है। ये सभी मुंब्रा के रहने वाले हैं।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।