grain DAL

    Loading

    नवी मुंबई: वाशी (Vashi) स्थित मुंबई कृषि उत्पाद बाजार समिति की आनाज मंडी में दाल (Pulses) और दलहन की आवक घट गई है, जिसकी वजह से थोक में अब सभी दालों और दलहन के दाम 100 रुपए किलो के पार पहुंच गए हैं, तो कई के दाल की कीमत (Price) 120 से लेकर 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। अनाज मंडी में दाल और दलहन का थोक में कारोबार कर रहे व्यापारियों का कहना है कि होली तक दाल और दलहन की कीमतों में उछाल जारी रहेगा। होली के बाद जब नए उत्पाद बाजार में आने लगेंगे तो इन दरों में कमी आने की संभावना है।

    व्यापारियों ने बताया कि आमतौर पर दिवाली के बाद बाजार में नई दाल और दलहन की आवक शुरू हो जाती थी, लेकिन इस समय वाशी स्थित मुंबई कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के थोक बाजार में दिवाली के बाद आने वाली दाल और दलहन की मात्रा बहुत कम है। मंडी में आयातित दालों की मात्रा कम है। इससे थोक बाजार के साथ एपीएमसी के खुदरा बाजार में भी दालों की मात्रा कम देखी जा रही है। जिसकी वजह से दाल और दलहन की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है।

    सफेद वाल (बिन्स) का बाजार में टोटा

    गौरतलब है कि दलहन में सफेद वाल (बिन्स) की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है। 6 माह पहले थोक में इसकी कीमत 150 रुपए प्रति किलो थी और अब यह 200 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसकी आवक अत्यंत कम हो रही है, इसलिए कई व्यापारियों को सफेद वाल (बिन्स) देखने को नहीं मिल रहे हैं। अगले 10 से 15 दिनों में महाराष्ट्र के अलीबाग, गुजरात और मध्य प्रदेश से सफेद और अन्य रंग के वाल (बिन्स) की मंडी में आने शुरूआत होने की संभावना है। जिसके बाद इसकी कीमतों में कमी आने का अनुमान व्यापारियों द्वारा लगाया जा रहा है।

    अब बाजार में पुराना स्टॉक है। नए साल का नया उत्पाद बाजार में आने लगा है कि दालों की कीमत पहुंच में होगी। होली के बाद यह आवक बढ़ने वाली है। इसलिए तब तक दालों के दाम यथावत रहेंगे।

    -खिमजी भाई गजरा, व्यापारी, एपीएमसी

    दाल और दलहन के थोक में दाम प्रति किलो रुपए में

    • मटर: 104 से 120
    • मटकी: 90 से 110
    • छोटी चवली: 156 से 160
    • बड़ी चवली:105 से 130
    • काबूली चना: 120 से 156
    • वाल: 180 से 200
    • मुंग दाल: 102 से 120
    • तुअर दाल: 100 से 125
    • उड़द दाल: 104 से 120