कोंकण रूट पर रेल सेवाएं बहाल, फिट हुआ ट्रैक

Loading

नवी मुंबई. कोंकण रूट (Konkan Route) पर डीरेल होने से बाधित हुई सेवाएं फिर बहाल हो गयी हैं। बता दें कि दीवानखावटी एवं खेड़ स्टेशन के बीच रत्नागिरी (Ratnagiri) रीजन में 84/2-3 किमी। पर यूटिलिटी ट्रैक विहिकल डीरेल हो गयी थी। इसके बाद कोंकण रूट (Konkan Route) की कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा था। फिलहाल कोंकण रेलवे (Konkan Railway) ने बुलेटिन जारी कर रूट पर राहत कार्यों की जानकारी दी है। इसके तहत दोपहर 15.45 बजे ट्रैक फिट सर्टिफिकेट के मिलने के बाद रेल सेवाएं फिर बहाल कर दी गयी हैं।

डीरेलमेंट के कारण 02120 करमाली-मुंबई सीएसएमटी (02120 Karmali-Mumbai CSMT) तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Tejas Superfast Special Train) को रीशेड्यूल किया गया है। अब यह ट्रेन करमाली से 7 घंटे देरी से रात 21.40 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही 02197 जबलपुर-कोयंबटूर सूपरफास्ट को करंजाड़ी से, 02618 हज. निजामुद्दीन- एर्नाकुलम सुपरफास्ट कोलाड से, 01113 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव मांडोवी एक्सप्रेस रोहा स्टेशन से, 02617 एर्नाकुलम-हज. निजामुद्दीन सुपरफास्ट रत्नागिरी स्टेशन से, 06346 त्रिवेंद्रम सेन्ट्रल-एलटीटी नेत्रावती एक्सप्रेस रत्नागिरी स्टेशन से चलेगी। सभी ट्रेनों को अल्पकालिक तौर पर रेगुलेट किया गया है।