Ulhasnagar

    Loading

    उल्हासनगर: दिवाली पर स्थानीय समाजसेविका काजल मूलचंदानी द्वारा आयोजित दीवाली स्नेह मिलन और अल्पोपहार कार्यक्रम में स्नेह मिलन के साथ ही शहर की विविध समस्याओं पर विस्तृत चर्चा और इसके समाधान के लिए संयुक्त प्रयास की कोशिश करने का निर्णय लिया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर (Ulhasnagar) के गंभीर विषय क्रमशः धोकादायक इमारतों का पुनर्निर्माण (Reconstruction of Fraudulent Buildings), उल्हासनगर महानगरपालिका (Ulhasnagar Municipal Corporation) द्वारा धोकादायक इमारतवासियों के लिए आमसभा में पास किए गए अशासकीय प्रस्ताव को शासकीय कैसे बनाया जाए, जमीन का मालिकाना अधिकार, जींस वॉश युनिट्स (Jeans Wash Units) वालों की समस्या, शहर के अनेकों ठेके एक ही कंपनी के पास सालों से दिए जाने से विकास में रुकावट, कैम्प नंबर-5 में हो रही जबरन रोड़ कटिंग, उससे बाधित दुकानें और मकानों का पुनर्वसन आदि अन्य विषयों पर चर्चा हुई। 

    उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पु कालानी (Pappu Kalani) द्वारा आश्वस्त किया गया कि केंद्र, राज्य सरकार के संबंधित महकमे से प्रयास जारी है। इसमें तेजी लाने अर्थात बात करके जल्दी ही समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उक्त चर्चा में काजल मुलचंदानी के साथ लतीश सुखेजा, पियूष वाघेला, सिद्धार्थ काकलीस, नरेश सालवे, अमर जोशी, परमानंद गेरेजा, जगदीश ठाकुर, मनीष बांगा, हरि चावला, दिलीप शर्मा, कैलाश मटाई, अखिल आंबेकर, पदी किशनानी, अनुष्का शर्मा, हनी शर्मा, आंचल शर्मा, शर्मा औक समाजसेविका हनी और नीतू उपस्थित रही।