Ulhas River

    Loading

    उल्हासनगर : कल्याण-मुरबाड रोड़ (Kalyan-Murbad Road) के रायते गांव से बहने वाली उल्हास नदी (Ulhas River) में रायते पुल से मोहना बांध के मध्य कई जगह पर पानी (Water)में रंगीन छाग देखा गया। रायते गांव वालों ने इसको गंभीरता से लिया और प्रदूषण नियंत्रण विभाग (Pollution Control Department) को सूचना दी। काफी देर बाद महकमे के अधिकारी रायता गांव पहुंचे और 3 स्थानों से पानी का सैंपल लिया।

    उल्हास नदी के माध्यम से जिले के अनेक शहरों को जलापूर्ति की जाती है। उल्हास नदी बचाओ कृति कमेटी के पदाधिकारी रविंद्र लिंगायत को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपने अन्य साथियों के साथ नदी पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना कल्याण स्थित प्रदूषण विभाग को दी। 

    एमपीसीबी के अधिकारियों ने लिया सैंपल

    लिंगायत ने बताया कि शिकायत के काफी देर बात एमपीसीबी स्टॉफ यहां आया व पंचनामा किया और उल्हास नदी से पानी के सैंपल लिए। उल्हास नदी बचाव समिति ने महकमे से मांग की है कि नदी को दूषित करने वाले केमिकल कारखाने पर कार्रवाई की जाए।