Barvi Dam

    Loading

    अंबरनाथ: ठाणे जिले (Thane District,) के अनेक प्रमुख शहरों सहित जिले की औधौगिक क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाला अंबरनाथ तहसील  (Ambernath Tehsils) और मुरबाड तहसील (Murbad Tehsils) की सीमा पर स्थित बारवीं बांध (Barvi Dam) गुरुवार की शाम को ओवरफ्लो (Overflow) हो गया है। डैम के भर जाने से बांध के 11 सवंचलित दरबाजों में से 8 खोल दिए गए हैं।

    एमआईडीसी प्रशासन के अधीन आने वाले ऊक्त बांध से अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण- डोंबिवली, मीरा-भायंदर, तलोजा, ठाणे और नवी मुंबई की एमआईडीसी को जलापूर्ति की जाती है।  

    एमआईडीसी प्रशासन ने राहत की सांस ली 

    बांध के भरने से एमआईडीसी प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं इस बांध से जहां जलापूर्ति की जाती है उनके लिए यह खुशखबरी है। बारवीं बांध की क्षमता 340 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) और बांध की ऊंचाई 72.60 मीटर है।