Remedesivir injection

    Loading

    ठाणे. ठाणे शहर (Thane City) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या को देखते हुए ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) ने बीमारी की रोकथाम के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर चुकी है। इसी क्रम में मनपा ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक कारगर साबित होने वाली रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) ठाणवासियों को अब केवल 1200 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी।  

    ठाणे शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा प्रशासन की तरफ से जरूरी तैयारियों को पूरा करते हुए दवाइयों का भंडारण किया जा चुका है।  कोविड और ठाणे एफडीए के सह आयुक्त वीटी पौनीकर के साथ बैठक हुई। बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीमारी पर असरदार साबित होने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन -100 एमजी इंजेक्शन को यथोचित दर पर उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में एफडीए के सह आयुक्त वीटी पौनीकर ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन -100 एमजी इंजेक्शन का उत्पादन हेट्रो ड्रग सिप्ला लि., बीडीआर लि., जायडस कैडिला हेल्थकेयर लि., ज्यूविलीट फार्मास्युटिकल लि., सन फार्मास्युटिकल, मायलान लि. आदि कंपनियां करती है। सभी कंपनियों की इंजेक्शनों की कीमत अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों में इस इंजेक्शन को 10 प्रतिशत की छूट पर मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे से रेमडेसिवीर-100 एमजी इंजेक्शन निर्धारित दर से ही बेचा जा सकेगा।  

    इन अस्पतालों में उपलब्ध होगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन   

    ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल, बेथनी अस्पताल, एवेन्यू अस्पताल, कार्डीनल ग्रेसियस अस्पताल, वसई, रिद्धी विनायक मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल, सिराज अस्पताल, शिवंडी, काझी अस्पताल, भिवंडी, अलमोइन अस्पताल, भिवंडी, आयुष्य अस्पताल, कल्याण, साई क्रिटीकेअर अस्पताल, उल्हासनगर, रिलायन्स अस्पताल, कोपरखैरणे, नवी मुंबई, एम.वी.सी. केमिस्ट ऐरोली, शिल्पा मेडिकल कलंबोली, रायगड, सुखं अस्पताल, पनवेल रायगड़ में रेमडेसिवीर इंजेक्शन अधिकतम 1200 अथवा इससे सस्ते दर पर उपलब्ध होगा।