शिवसेना नगरसेवक ने पूरा किया वादा

Loading

आपदा प्रभावितों के उजड़े घरों को बनाने में की मदद 

कल्याण. शिवसेना के नगरसेवक द्वारा कुछ दिनों पूर्व आए निसर्ग तूफान में  कोंकण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनः मरम्मत का वादा आपदा प्रभावितों से किया था उसी वायदा के लिए कोकण पहुंचे तथा अपने सहयोगियों की सहायता से जरूरतमंदों को आनाज तथा जिनके घर के पतरे उजड़ गए थे उमके घरों पर पतरा लगवाकर उनकी सहायता कर अपना वादा पूरा किया.

शिवसेना के कल्याण शहर प्रमुख सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि शिवसेना नगरसेवक  महेश गायकवाड़ ने कोंकण के निसर्ग तूफान में पीड़ित लोगों के लिए आनाज के हजारों पैकेट बांट कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान की थी तथा उनसे यह वादा भी किया था कि उनके उजड़े हुए घरों को बनवाएंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने कोंकण वासियों के लिए आनाज का पुनः वितरण किया तथा उजड़े हुए घरों का पतरा लगवाए. इस मौके पर उनके सहयोगी विजय देशेकर, राहुल पाटिल, प्रशांत बोटे, नीलेश रसाल तथा कोंकण के अनेक मित्रों ने उनका भरपूर सहयोग किया.