उरण में मिली द्रोणागिरी किले के पास शिवकालीन तोप

    Loading

    नवी मुंबई:  उरण (Uran) स्थित द्रोणागिरी किले (Dronagiri Fort) के पास डाउन नगर नामक गांव है। यह गांव द्रोणागिरी किले से लगा हुआ है। जहां पर खुदाई के दौरान एक शिवकालीन तोप (Cannon) मिलने का मामला प्रकाश में आया है। खुदाई के दौरान मिली इस तोप के बारे में जिला प्रशासन और तहसीलदार को संबंधित लोगों द्वारा सूचित किया गया है। इस तोप के मिलने की खबर से उरण में आनंद का वातावरण बन गया है।

     गौरतलब है कि हाल ही में उरण स्थित द्रोणागिरी किले के पास बसे डाउन नगर में बच्चों के लिए आंगनवाडी बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया था। जिसके निर्माण कार्य को करने के लिए शनिवार 4 दिसंबर को खुदाई का काम शुरू किया गया। 

    तोप देखने लोगों की उमड़ी भीड़

    इस काम के दौरान शनिवार की शाम को यहां की जमीन में शिवकालीन तोप नजर आई। जिसे जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया गया। तोप मिलने की खबर सुनकर उसे देखने के लिए डाउन नगर के उक्त स्थान के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।