Blood Donation
File Photo

Loading

नवी मुंबई. कोरोना (Corona) के कारण रक्त भंडारण (Blood storage) कम हो गया है ऐसे में तमाम मरीजों के लिए नयी मुश्किल खड़ी होने लगी है। हास्पिटलों में रक्त भंडारण बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने रक्तदान करने का आह्वान किया है।

इसे प्रतिसाद देते हुए रविवार को नवी मुंबई शिवसेना एवं विजय नहाटा फाउंडेशन (Vijay Nahata Foundation) द्वारा नेरुल के सैंट झेवियर्स स्कूल में महा रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों शिवसैनिकों और नागरिकों ने रक्तदान किया।

शिवसेना उपनेता विजय नहाटा ने कहा कि महाराष्ट्र में रक्त की कमी को दूर करने के मकसद से सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने लोगों से रक्तदान करने का आव्हान किया था, जिसे समर्थन देते हुए ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया। उन्होंने नागरिकों के अच्छे प्रतिसाद के लिए भी आभार जताया।

शिवसेना उपनेता ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर पूरी नवी मुंबई में आयोजित करेंगे ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए। इस अवसर पर शहर प्रमुख विजय माने, समेत तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे।