Dhangar Community Protest
Dhangar Community Protest

Loading

ठाणे: धनगर समाज (Dhangar community) को आरक्षण देने व राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के समक्ष धनगर समाज के कार्यकर्ताओं की पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धनगर समाज संघर्ष समिति की तरफ से ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी (Thane District Magistrate) के नाम ज्ञापन सौंपा।

पिछले दिनों धनगर समाज संघर्ष समिति की तरफ से एक शिष्टमंडल राजस्व मंत्री एवं अहमदनगर के पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल से मिलने गया था। निवेदन देने के दौरान एक कार्यकर्ता ने विरोध स्वरूप विखे पाटिल के सर पर हल्दी उड़ेल दिया था। इस घटना से हरकत में आये सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी। कार्यकर्ताओं ने विखे पाटिल का इस्तीफा एवं सचिव तुकाराम मुंढे के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

प्रदर्शन में  धनगर समाज संघर्ष समिति के क्षेत्रीय सचिव ज्ञानेश्वर परदेशी, ठाणे जिला अध्यक्ष संदीप माने, अनिता हिलाल, वर्षा माने, मंगल कोलेकर, उज्वला गलांडे, धनगर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दीपक कुरकुंडे, अजय हक्के, सनी कोकेरे, वसंत किंगे, दिगंबर लवटे, नरहरि कोकेरे सहित अन्य लोग मौजूद थे।