Tension may spread among Hindus due to mosque construction, citizens handed over signed letter

    Loading

    भिवंडी. कोंबड़ पाड़ा स्थित संभाजी चौक के पास बोहरा मस्जिद ट्रस्ट द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे जमातखाना निर्माण पर स्थानीय रहवासियों (Local Residents) ने भारी नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय रहिवासियों ने महानगरपालिका कमिश्नर (Municipal Commissioner) सुधाकर देशमुख एवं क्षेत्रीय प्रभाग अधिकारी को पत्र देकर निर्माणाधीन इमारत को अबिलंब रोके जाने की मांग की है। उक्त मौके पर समस्त जैन समाज महासंघ संयोजक अशोक जैन, कृष्णा गाजेंगी, शिवसेना वरिष्ठ नेता सुरेश कारेकर, रिटायर महानगरपालिका अधिकारी नाना झलके सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    गौरतलब है कि कोंबड़ पाड़ा स्थित संभाजी चौक के पास बोहरा समाज ट्रस्ट द्वारा अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्रीय रहिवासियों का कहना है कि बोहरा ट्रस्ट द्वारा हिन्दू बहुल रहिवासी परिसर में मस्जिद निर्माण  कदापि उचित नहीं है। ट्रस्ट द्वारा मस्जिद निर्माण से हिंदुओं में तनाव फैल सकता है। तमाम हिंदू संगठन बोहरा मस्जिद ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इमारत निर्माण की खिलाफ में जुट गए हैं। बोहरा ट्रस्ट द्वारा बगैर महानगरपालिका मंजूरी इमारत निर्माण किए जाने की खबर क्षेत्र में फैलते ही लोग एकजुट हो गए और क्षेत्र के हस्तियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्शाया।

    निर्माण का कार्य तत्कालीन रूप से बंद कर दिया है

    क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख, पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण सहित क्षेत्रीय वार्ड अधिकारी गिरीश गोस्टेकर को सौंपा है। शिकायत के बाद महानगरपालिका क्षेत्रीय वार्ड अधिकारी की दखल के उपरांत बोहरा ट्रस्ट द्वारा इमारत निर्माण का कार्य तत्कालीन रूप से बंद कर दिया है। क्षेत्रीय लोगों ने महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख से बोहरा ट्रस्ट द्वारा किए शुरू इमारत निर्माण पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने साम्प्रदायिक मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बोहरा मस्जिद ट्रस्ट द्वारा अवैध रूप से शुरू किए गए निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए ट्रस्ट से निर्माण संबंधी कागजात तलब किया है।

    मस्जिद निर्माण से बढ़ेगा तनाव

    समस्त जैन महासंघ संयोजक अशोक जैन का कहना है कि कोंबड़ पाड़ा, गोकुल नगर, अजय नगर, आदर्श पार्क का समस्त रहिवासी परिसर पूर्णतया हिंदू बहुल क्षेत्र है। हिंदू बहुल क्षेत्र में बोहरा समाज द्वारा मस्जिद निर्माण किए जाने से तनाव बढ़ सकता है। शासन-प्रशासन को साम्प्रदायिक सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बोहरा ट्रस्ट पदाधिकारी ने वीडियो क्लिप जारी कर इमारत निर्माण को बंद करने एवं क्षेत्रीय लोगों की सभी गलतफहमी दूर किए जाने का भरोसा दिया है।