Fearing Kovid-19, sons prevent elderly mother from entering home
File Photo

Loading

24 घंटे में 1465 नए कोरोना मरीज, 36 की हुई मौत 

कुल मरीजों का आकड़ा पहुंचा 29 हजार के पास  

ठाणे. ठाणे जिला कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. यहाँ पर दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता नजर जा रहा है.  बहरहाल शनिवार को अब तक एक दिन में सर्वाधिक 1465 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस बीमारी से 36 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार के पास पहुंच गया और कुल आंकड़ा 28944 तक जा पहुंचा है. मृतकों की कुल संख्या 900 के पार पहुंचते हुए कुल संख्या 947 हो गई है.  

ठाणे मनपा में सर्वाधिक 371 मरीज, 14 की मौत 

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर शुक्रवार की तरह शनिवार को तिहरा शतक पार करते हुए सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. शहर के बड़े कॉम्पलेक्स और गगनचुंबी इमारतों मे मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. यहाँ पर शनिवार को 371 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. 14 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है, जिसमें 10 पुरुष और 4 महिला मरीजों का समावेश है. शहर में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 456 हुई है और मृतकों का आकड़ा 282 हुआ है. वर्तमान में ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों का आकड़ा 3 हजार 779 है जो की कुल मरीजों की तुलना में 51 फीसदी है. प्रत्यक्ष में 3785 मरीज शहर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. 

साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. यहां भी मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक 436 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 5309 हो गई है. 5 मरीज की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 101 हो गया है.   

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 150 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6003 के करीब पहुंच गई है, जबकि सात लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 201 हो गई है. 
  • मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 80 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 2935 हो गया है. यहाँ पर शनिवार को 6 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 135 हो गया है.  
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 102 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 1690 हो गई हैं. जबकि यहाँ पर 24 घंटे के भीतर एक मरीज की मौत के मामला सामने आए हैं. साथ पर कुल आकड़ा 38 तक पहुँच गया है.
  • उल्हासनगर मनपा में 60 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 1528 हो गई है. साथ अब तक कुल 39 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • बदलापुर नगर परिषद में 26 मरीज के साथ कुल संख्या 686 हो गई है. इसी तरह अंबरनाथ में 140 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 1636 तक पहुंच गया है. यहाँ पर कुल मृतकों का आकड़ा 38 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 100 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 1330 हो गई है. जबकि मृतकों की कुल संख्या 39 हो गई