
ठाणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक जितेंद्र आव्हाड (Nationalist Congress Party MLA Jitendra Awhad) के आरोपों से विवादों में आए ठाणे के अतिक्रमण विभाग (Encroachment Department) के सहायक आयुक्त महेश आहेर (Mahesh Aher) से महानगरपालिका कमिश्नर अभिजीत बांगर (Municipal Commissioner Abhijeet Bangar) ने रियल एस्टेट विभाग (Real Estate Department) का प्रभार हटा दिया है और अब यह प्रभार लोकमान्य-सावकारनगर प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त अक्षय गुडधे को सौंप दिया है।
गौरतलब हो कि सबूत देने के बावजूद आहेर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करने वाले विधायक आव्हाड ने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि अधिवेशन से पहले ही महानगरपालिका की तरफ से आहेर को हटाया जा सकता है। कुछ दिनों पहले तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर उर्फ बाबाजी का एक ऑडियो टेप बाहर आया था जिसमें एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के परिवार वालों की हत्या की सुपारी देने की बात सामने आई थी। विधायक आव्हाड ने आरोप लगाया था कि इस ऑडियो टेप में आवाज असिस्टेंट कमिश्नर महेश आहेर की है। इस मामले में एनसीपी कार्यकर्ताओं महानगरपालिका मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर महेश आहेर की पिटाई कर दी। इस मामले में आव्हाड समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। आव्हाड ने धमकी के मामले में महेश आहेर के खिलाफ वर्तकनगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। साथ ही, अहेर के कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पैसे गिनने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। इस बीच कांग्रेस के ठाणे अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने भी आहेर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि महानगरपालिका की पुनर्वास योजना में हेरफेर की गई है।
जहां कांग्रेस और एनसीपी महिला अघाड़ी ने आहेर के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया था, वहीं एनसीपी ने मुंब्रा शहर में मौन मार्च निकाला था। दोनों कांग्रेसियों की ओर से नाराजगी जताई जा रही थी कि आहेर को महानगरपालिका की सेवा से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही आहेर के खिलाफ साक्ष्य देने के बावजूद पुलिस और महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर विधायक आव्हाड ने भी नाराजगी जताई है और राज्य विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात कही थी। हालांकि, अधिवेशन शुरू होने से पहले, यानी सत्र से पहले, सोमवार की सुबह ठाणे महानगरपालिका प्रशासन ने अहेर से रियल एस्टेट विभाग के पद से हटा दिया और उनकी जगह पर लोकमान्य-सावकारनगर प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त अक्षय गुडधे को प्रभार सौंप दिया है। ठाणे महानगरपालिका के अपर आयुक्त-2 संजय हेरवाड़े ने इस संबंध में आदेश पत्र जारी किया है। हालांकि अहेर के कब्जे वाले अतिक्रमण विभाग का प्रभार बरकरार रखा गया है।