कमिश्नर ने बारिश से पहले सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का अल्टीमेटम दिया

    Loading

    ठाणे : महानगरपालिका कमिश्नर डॉक्टर विपिन शर्मा (Municipal Commissioner Dr. Vipin Sharma) ने अधिकारियों (Officers) को वर्षा (Rain) पूर्व सभी कामों को तय समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने वर्षा के दौरान सभी सतर्क रहने और आपात स्थिति में एक दूसरे से तालमेल रख कर काम करने का आदेश दिया है। साथ ही कमिश्नर ने अधिकारियों को उनके मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने ताकीद दी है कि ड्यूटी (Duty) पर रहे जिस भी अधिकारी का फोन बंद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। 

    कमिश्नर ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और वर्षा पूर्व कामों का जायजा लिया। कमिश्नर ने खतरनाक इमारतों (Dangerous Buildings) की सूची जारी करने और सी 1 और सी 2 कैटेगरी की इमारतों में रहने वालों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश संबंधित सहायक अधिकारियों को दिया है। कमिश्नर ने शहर के सभी भागो की साफ सफाई करने दवाओं का छिड़काव करने, रास्तों पर हुए गड्ढों को ठीक करने, गटर के चैंबर को ठीक करने उस पर ढक्कन लगाने, नाला सफाई को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद वर्षा के दौरान संसर्गजन्य रोग पर अंकुश लगाने हेतु दवाओं का समय समय पर छिड़काव करने के साथ और प्रतिबंधक उपायों को करने का निर्देश आयुक्त ने दिया है। आपातकालीन कक्ष के 24 घन्टे क्रियान्वय रखने को लेकर तैयारी करने का आदेश भी बैठक में दिया गया।