उल्हासनगर कैम्प 5 में मुस्लिम कब्रिस्तान बनाने की प्रक्रिया शुरू

    उल्हासनगर : स्थानीय कैम्प क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले कैलाश कॉलोनी परिसर में मुस्लिम दफनभूमी (Muslim Burial Ground) के लिए सरकार द्वारा आरक्षित जमीन पर मुस्लिम कब्रिस्तान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऊक्त भूखंड कब्रिस्तान के लिए आरक्षित होने संबंधी नोटिस बोर्ड (Notice Board) भी महानगरपालिका प्रशासन (Municipal Administration) द्वारा हाल ही लगाया गया है। ऊक्त मांग को लेकर पिछले लंबे अर्से से संघर्ष करने वाले पदयात्री और मुस्लिम कब्रिस्तान समिति के पदाधिकरियों ने बोर्ड लगने पर संतोष व्यक्त किया है। 

    गौरतलब है कि उस भूखंड पर एक निजी मोबाइल कंपनी ने मोबाईल टॉवर लगाने की कोशिश की थी। जिसका स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध शुरू किया था। सामाजिक संस्था पदयात्री से जुड़े अनिल सिन्हा, अखलाक शेख आदी ने लिखित रूप से नाराजगी दर्शायी थी और अनिल सिंहा, बशीर शेख, जमील खान उर्फ डॉन, गौरी समाज आदि के मार्गदर्शन में प्रास्तावित कब्रिस्तान में किसी मुस्लिम व्यक्ति के निधन होने पर उसको इस जगह दफनाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर 15 जून से अनशन भी शुरू किया गया था। जो तीन दिन चला, जल्द ही शेष प्रक्रिया पूरी कर कब्रिस्तान को बनाने का का मनपाप्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद अनशन समाप्त हुआ था। 

    महानगरपालिका ने दिया आश्वासन 

    स्थानीय महानगरपालिका प्रशासन द्वारा मुस्लिम कब्रिस्तान समिति को दिए आश्वासन के अनुसार हाल ही में महानगरपालिका कमिश्नर के निर्देशानुसार मुस्लिम दफ़नभूमि के लिए निर्धारित की गई 3381.06 वर्ग मीटर जमीन जिसका आरक्षण क्रमांक 243/244 है। वहां पर महानगरपालिका अधिकारियों की उपस्थिति में बोर्ड लगाया गया। वहीं अगले सप्ताह से आरक्षित इस प्लॉट को सुरक्षित रखने के लक्ष्य को लेकर जमीन के चारों ओर कंपाउंड वॉल बनाने की शुरुआत करने का भी आश्वासन भी महानगरपालिका ने दिया है।