water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    ठाणे: ठाणे शहर (Thane City) के कुछ भागों में 12 से 13 जनवरी को 24 घंटे पानी आपूर्ति बंद (No Water Supply) रहेगी। ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) जलापूर्ति विभाग के अनुसार, पिसे स्थित जलशुध्दीकरण केंद्र के रॉ वॉटर पम्पिंग स्टेशन में नए पंप को बिठाया जाना है और अन्य अत्यावश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है।

     इसके चलते 12 जनवरी की सुबह 9 से रात 9 बजे तक घोडबंदर रोड, पातलीपाडा, हिरानंदानी इस्टेट, ब्रम्हांड, विजयनगरी, गायमुख, बालकुम, समतानगर, आकृती, सिद्धेश्वर, जॉन्सन, इंटर्निटी, कोलशेत ,आजाद नगर में तथा 12 जनवरी की रात 9 से 13 जनवरी की सुबह 9 तक ऋतु पार्क, जेल, साकेत, रुस्तमजी, कलवा और मुंब्रा के विभिन्न भागों में पानी आपूर्ति बंद रहेगी। 

    कम होगा पानी का दबाव 

    शटडाऊन के चलते पानी आपूर्ति को नियमित होने में एक से दो दिन का समय लगेगा और इस दौरान पानी का दबाव कम रहेगा। जलापूर्ति विभाग ने नागरिकों से पानी का उचित उपयोग करते हुए ठाणे महानगरपालिका प्रशासन का सहयोग करने का आवाहन किया है।