Thieves targeted ATM in Thane, Maharashtra, took away one lakh rupees
Representational Pic

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में तीन अज्ञात लोगों ने एक निजी बैंक (Private Bank) का एटीएम (ATM) तोड़ कर उसमें से लगभग एक लाख रुपये की कथित रूप से चोरी कर ली । पुलिस (Police) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, चोरों में से दो ने पीपीई सूट पहना था और एक सुरक्षा गार्ड की वर्दी में था।

    उन्होंने बताया कि तीनों चोरों ने शनिवार रविवार की दरम्यानी रात जिले के कल्याण तालुका के महराल गांव में स्थित एटीएम केंद्र में प्रवेश किया और कटर की मदद से उसे तोड़ा।

    उन्होंने बताया कि चोरों ने एटीएम केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कथित तौर पर आग लगा दी और मशीन में से करीब एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज का मामूली हिस्सा ही मिल पाया है।