Torrent Power will provide electricity to 5000 residential clusters

    Loading

    भिवंडी. भिवंडी (Bhiwandi) में बिजली वितरण नेटवर्क उन्नयन (Power Distribution Network Upgradation) गतिविधि को जारी रखते हुए टोरेंट पावर लि. (Torrent Power Ltd.) ने मुंबई-नासिक महामार्ग (Mumbai-Nashik Highway) स्थित लोढा-अपर (Lodha-Upper) ठाणे आवासीय परियोजना (Thane Residential Project) को विद्युत आपूर्ति किये जाने के लिए अंजुर- दिवे गांव में एक नया 22 केबी क्षमता का बिजली स्विचिंग स्टेशन स्थापित किया है।

    स्विचिंग स्टेशन उद्घाटन अवसर पर टोरेंट पावर कंपनी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधीर प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट जगदीश चेलारामानी, जनरल मैनेजर स्नेहल शाह और अन्य अधिकारी सहित लोढ़ा अपर ठाणे आवासीय संकुल परियोजना की सीओओ श्रीकांत कांबले, वाइस प्रेसिडेंट संजय वाल्के और परियोजना जनरल मैनेजर सचिन येनडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

    गौरतलब है कि टोरेंट पावर कंपनी लि.द्वारा बिजली आपूर्ति को ग्राहकों की डिमांड के अनुरूप सुनिश्चित किये जाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है। मुंबई – नासिक महामार्ग स्थित अंजूर दिवे गाँव के समीप निर्माणाधीन विशाल अत्याधुनिक आवासीय सुविधाओं से परिपूर्ण लोढा-अपर ठाणे परियोजना में बिजली आवश्यकता को देखते हुए 22 केबी क्षमता का बिजली स्विचिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।

    बिजली आपूर्ति कंपनी टोरेंट पावर द्वारा आगामी आवासीय संकुल परियोजना के प्रथम चरण और द्वितीय चरण के तहत आगमी समय में निर्मित किए जाने वाले करीब 5000 घरों के लिए विद्युत भार की पूर्णता के लिए स्विचिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। टोरेंट पावर कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा लोढा ग्रुप के अधिकारियों की प्रमुख मौजूदगी में 22 केबी क्षमता से परिपूर्ण स्विचिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया। बिदित हो कि, लोढा-अपर ठाणे मुंबई-नासिक महामार्ग पर अंजुर-दिवे गांव के समीप लोढा ग्रुप की आलीशान आवासीय परियोजना है।